आपका फोन नंबर ट्रैक हो रहा है या नहीं ,इन कोड से पता करें :
तकनीक के इस दौर में आपको हर घर में कई सारे स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे।
लेकिन अब इन डिवाइस की सुरक्षा यूज़र्स के लिए चिंता का विषय बन गई है।
क्योंकि आये दिन हैकर्स यूज़र्स के डिवाइस को ट्रैक करने से लेकर डाटा चोरी करने तक का प्रयास करते हैं।
ऐसे में ये चार कोड्स आपकी मदद कर सकते हैं।
आमतौर पैर स्मार्टफोन यूज़र्स को यह जानकारी ही नहीं होती है की उनका डिवाइस कोई ट्रैक कर रहा है या फिर उनकी कॉल को कहीं और फॉरवर्ड किया जा रहा है।
ऐसे में हम आपके लिए कुछ चुनिंदा कोड्स लेकर आये हैं , जिनकी मदद से आप पता कर सकते हैं की आपका मोबाइल कहीं ट्रैक तो नहीं हो रहा है।
1 . कोड " *#62 # "
जब कोई आपको कॉल करता है ,तो कई बार आपका नंबर नो -सर्विस या नो-आंसर बोलता है।
तो ऐसे में आप इस कोड को फ़ोन में डॉयल कर चेक कर सकते हैं की किसी ने आपके नंबर को रे -डायरेक्ट तो नहीं कर दिया है।
इसके अलावा आपका नंबर ऑपरेटर के नंबर पर री -डायरेक्ट भी हो जाता है।
2 . कोड " *#21 # "
अपने फ़ोन में इस कोड को डायल करके आप आसानी से यह जान सकते हैं कि किसी ने आपके मैसेस ,कॉल या डाटा को कहीं दूसरी जगह डाइवर्ट तो नहीं कर दिया है।
3 . कोड " ##002# "
यह कोड स्मार्टफोन के लिए बेहद खास है ,क्योंकि इसकी मदद से आप किसी भी फ़ोन के सभी फॉरवर्डिंग को डी -एक्टिव कर सकते हैं।
अगर आपको लगता है की आपका कॉल कहीं डाइवर्ट हो रहा है तो आप इस कोड को डायल कर डाइवर्ट को आसानी से बंद भी कर सकते हैं।
4 . कोड " *#*#4636 #*#* "
Comments
Post a Comment