विभिन्न वर्षों में भारत के गणतन्त्र दिवस समारोह में
मुख्य अतिथि
2020 ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो
2019 द. अफ्रीका के राष्ट्रपति साइरिल रामफोसा
2018 'आसियान' के 10 देशों के राष्ट्राध्यक्ष/राष्ट्र प्रमुख (ब्रूनेई के
सुल्तान हाजी हसनल बोलकिया मुइज्जादीन वदाउल्लाह Haji Hassanal Bolkiah Muizzaddin Waddaullah), इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो (Joko widodo), फिलीपीन्स के राष्ट्रपति रॉड्रिगो रोआ दुतेर्ते (Rodrigo Rao Duterte), कम्बोडिया के प्रधानमन्त्री हुन सेन (Hun Sen), सिंगापुर के प्रधानमन्त्री ली सिएन लूंग (Lee Hsien Loong), मलेशिया के प्रधानमन्त्री दातो सी मोहम्मद नजीब बिन तुन अब्दुल रजाक (Dato Sri Md. Najib Bin Tun Abdul Razak), थाइलैण्ड के प्रधानमन्त्री जनरल प्रयुत चान-ओ-चा (General Prayut Chan-O-Cha), म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की (Aung San Suu Kyi), वियतनाम के प्रधानमन्त्री नग्युएन जुआन फूक (Nguyen Xuan Phuc) तथा लाओस के प्रधान
मन्त्री थॉगलोन सिसोलिथ (Thongloun Sisoulith)
2017 आबूधाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल
नाहयान
2016 फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद
2015 अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा
2014 जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे
2013 भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक
2012 थाइलैण्ड की प्रधानमंत्री यिंगलुक शिनवात्रा
2011 इण्डोनेशिया के तत्कालीन राष्ट्रपति सुसिलो बंबांग युधोयोनो 2010 द, कोरिया के राष्ट्रपति ली मियुग-बक
2009 कजाखस्तान के राष्ट्रपति नूर सुल्तान नजरबायेव
2008 फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी
2007 रूस के तत्कालीन राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
2006 सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला बिन अब्दुल अजीज अल साद
2005 भूटान के नरेश तत्कालीन जिग्मे सिंगये वांगचुक
2004 ब्राजील के तत्कालीन राष्ट्रपति लुइज इनासियो लुला डि सिल्वा
2003 ईरान के तत्कालीन राष्ट्रपति मोहम्मद खातमी
2002 मॉरिशस के तत्कालीन राष्ट्रपति कसाम उतीम
2001 अल्जीरिया के तत्कालीन राष्ट्रपति अब्दुल अजीज बूटफ्लिका 2000 नाइजीरिया के तत्कालीन राष्ट्रपति ओलुसेगुन ओबासांजो
1999 नेपाल के तत्कालीन नरेश बीरेन्द्र बीर विक्रम शाह देव
1998 फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति जैक शिराक
1997 त्रिनिडाड एवं टुबेगो के तत्कालीन प्रधानमंत्री बासदेव पांडे 1996 ब्राजील के तत्कालीन राष्ट्रपति फर्नाडो हेनरिक कार्डोसो
1995 द. अफ्रीका के तत्कालीन राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला
1994 सिंगापुर के तत्कालीन प्रधानमंत्री गोह चोक तोंग
1993 ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री जॉन मेजर
1992 पुर्तगाल के तत्कालीन राष्ट्रपति मारियो सोरेस
1991 मालदीव के तत्कालीन राष्ट्रपति अब्दुल गयूम
1990 मॉरिशस के तत्कालीन राष्ट्रपति अनिरुद्ध जगन्नाथ
--------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment