कोरोना वायरस से सुरक्षित भारत

कोरोना वायरस से सुरक्षित भारत


कोरोना वायरस से सुरक्षित भारत, infonewshunts.blogspot.com,


भारत कोरोना वायरस के प्रकोप से सुरक्षित है।  

दिल्ली के छावला स्थित आईटीबीपी कैंप से आधे से ज्यादा लोगों को कैंप से जाने के लिए कह दिया गया है।  

मेडिकल टीम ने लोगों को एक हेल्थ सर्टिफिकेट देकर कहा कि अब आप जाने के लिए स्वतंत्र हैं।  

कोरोना वायरस से जूझ रहे शहर से भारत सरकार ने 650 भारतीय और 7 मालदीव के लिए नागारिकों को एयलिफ्ट किया था।  

इसमें से 409 लोगों के लिए छावला में कैंप तैयार किया गया था, जहां उनकी निगरानी हो रही थी।  

सोमवार को लगभग 200 लोगों को ठीक पाया गया और उन्हें कहा गया कि वे अब जा सकते हैं। 

कैंप से डिस्चार्ज लोगों में कई छात्र, योग प्रशिक्षक, बिजनेसमैन और प्रोफेसर भी शामिल हैं।  

1 फरवरी जिन लोगों को पहली फ्लाइट से वुहान से भारत लाया गया था उनमें इनाया भंडारी भी शामिल थीं।  

इनाया की उम्र केवल 2 साल की है।  
वुहान में इनाया की माता नूतन भंडारी और पिता धीरेंद्र योग शिक्षक हैं।  
अपने अनुभवों को साझा कर नूतन ने कहा, 'हम कोरोना वायरस के बारे में दिसंबर 2019 से ही सुन रहे थे।  
तब तक यह इतना खतरनाक नहीं था।  
लेकिन जनवरी के अंत तक मामला गंभीर हो गया था। 
हम लोगों ने भारतीय एंबेसी से संपर्क किया।  
उनका रवैया बेहद सकारात्मक रहा, उन्होंने मदद भी की। 



Comments

Post a Comment