मनी एप
भारतीय रिजर्व बैंक ने 1 जनवरी 2020 को दृष्टिबाधित लोगों की सुविधा लिए एक एप लॉन्च किया है।
इसका नाम मोबाइल एडेड नोट आइडीटफायर (Mobile Aided Note Identifire) यानी मनी है।
यह एप दृष्टिबाधित लोगो को नोटों की पहचान करने में मदद करेगा।
इसका नाम मोबाइल एडेड नोट आइडीटफायर (Mobile Aided Note Identifire) यानी मनी है।
यह एप दृष्टिबाधित लोगो को नोटों की पहचान करने में मदद करेगा।
भारतीय बैंक नोट में कई तरह की विशेषता होती है।
जिसे दृष्टिबाधित लोग आसानी से पहचान सकेंगे।
जिसे दृष्टिबाधित लोग आसानी से पहचान सकेंगे।
इसमें मुहर की छपाई, स्पर्श चिट परिवर्तनीय बैंक नोट का आकार, बड़े नंबर, परिवर्तनीय रंग और एकरंगा पैटर्न आदि शामिल होते हैं।
इसके अलावा यह एप महात्मा गांधी सीरिज और महात्मा गांधी नई सीरिज के नोट को भी पहचानने में सक्षम होगा।
इसके अलावा मुड़े हुए नोट को पहचान सकता है।
एप की यह भी खासियत है कि इसे आवाज से भी नियंत्रित किया जा सकता है।
इस एप की खासियत है कि एक बार इसे डाउनलोड कर लेने के बाद इसके इस्तेमाल के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी।
उपनगर (Sub-urb) क्या है ?
eBक्रय (eBkray) क्या है ?
जीसैट-30 क्या है ?उपनगर (Sub-urb) क्या है ?
Comments
Post a Comment