तालगुण्ड
तालगुण्ड |
कर्नाटक राज्य के शिमोगा जिले में तालगुण्ड नामक स्थान स्थित है।
यहाँ का प्रणवेश्वर शिव मन्दिर कर्नाटक का सबसे प्राचीन मन्दिर माना जाता है।
इसका निर्माण हलेविड के होयसलेश्वर मन्दिर की शैली पर हुआ है।
तालगुण्ड से एक स्तम्भ के ऊपर उत्कीर्ण कदम्ब नरेश शान्तिवर्मन् (450-475 ई.) का लेख मिलता है, जिसमें इस वंश के राजाओं तथा उनके इतिहास के विषय में जानकारी मिलती है।
इस वंश का सबसे प्रतापी राजा काकुत्सवर्मन् था।
तालगुण्ड लेख के अनुसार उसने अपनी कन्याओं का विवाह गुप्त तथा वाकाटक वंशों में किया था।
तालगुण्ड में उसने एक विशाल सरोवर भी खुदवाया था।
यह लेख कदम्ब नरेशों के इतिहास का एकमात्र स्रोत है।
----------------------------------
Comments
Post a Comment