कोविड-19
|
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 11 फरवरी, 2020 को कहा कि घातक कोरोना वायरस का आधिकारिक नाम 'कोविड-19" (COVID-19) होगा।
इस विषाणु की पहचान पहली बार 31 दिसम्बर, 2019 को चीन में हुई थी। उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना वायरस के बारे में विशेष निगरानी प्रणाली पर रिपोर्ट देने वाला नगालैंड पहला राज्य बना है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ट्रेडोस एधानोम गेब्रेयेसुस ने जिनेवा में कहा, अब हमारे पास बीमारी के लिए नाम है और यह 'कोविड-19' है।
उन्होंने नाम की व्याख्या करते हुए कहा कि 'को' का मतलब 'कोरोना', 'वि' का मतलब 'वायरस' और 'डि' का मतलब 'डिसीज' (बीमारी) है।
कोरोना वायरस शब्द उसके नवीनतम प्रारूप को बताने की बजाय केवल उस समूह का उल्लेख करता है, जिसका वह सदस्य है।
नया नाम COVID-19 कोरोना वायरस और बीमारी से लिया गया है और साथ में 19 उस वर्ष के लिए जिसमें यह वायरस सामने आया था।
गौरतलब है कि WHO को इस वायरस के प्रकोप के बारे में 31 दिसम्बर, 2019 को जानकारी मिली थी।
दरअसल कोरोना वायरस को चीन में कोविड (COVID) के नाम से भी पुकारा जाता है।
विश्व की विशालतम मधुमक्खी
अजातशत्रु कौन था ?
अजेय वॉरियर-2020 क्या है ?
-------------------------------------
Comments
Post a Comment