वोट बैंक की राजनीति, छत्रक शिला क्या होती है ?

वोट बैंक की राजनीति क्या होती है ?

infonewshunts.blogspot.com, छत्रक शिला, वोट बैंक की राजनीति

वोट बैंक की राजनीति


विशेष रूप से भारत में सभी राजनीतिक दल प्रयास करते हैं कि अधिक-से-अधिक संख्या में मतदाता उनके साथ जुड़ जाएं और ये मतदाता ऐसे हो जाएं, जो केवल उन्हीं को सदैव मत देते रहें। 
इस प्रकार के मतदाताओं के समूह को 'वोट बैंक' कहते हैं। 

राजनीतिक दल इस प्रकार के वोट बैंक बनाने के लिए जाति, धर्म, क्षेत्र, विचारधारा, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति/जनजाति आदि को आधार बनाते हैं।  

स्वस्थ एवं विकसित लोकतन्त्र के लिए यह अच्छी परम्परा नहीं है, क्योंकि इसमें व्यक्ति, विवेक का प्रयोग, राजनीति में नहीं कर पाता है।


----------------------------------------






छत्रक शिला (Mushroom Rock) क्या है?



infonewshunts.blogspot.com, छत्रक शिला, वोट बैंक की राजनीति

छत्रक शिला


मरुस्थलीय भागों में जहाँ ऊपर कठोर शैल तथा उसके नीचे कोमल शैल (लम्बवत् रूप में या अधिक मोटाई में) पाई जाती हैं।  

चारों ओर से चलने वाली पवनों के अपघर्षण द्वारा निचला भाग कटकर पतला हो जाता है, किन्तु उसके ऊपर स्थित कठोर शैल वाला भाग अपघर्षण से कम प्रभावित होता है और अपेक्षाकृत अधिक विस्तृत रहता है।  

इस प्रकार छतरी की आकृति वाले स्थल का निर्माण होता है जिसे छत्रक शिला कहते हैं।  

सहारा मरुस्थल में ऐसी भू-आकृति गारा कहलाती है। 
---------------------------------

Comments