राष्ट्रीय स्टार्टअप सलाहकार परिषद

राष्ट्रीय स्टार्टअप सलाहकार परिषद

राष्ट्रीय स्टार्टअप सलाहकार परिषद , infonewshunts.blogspot.com,

राष्ट्रीय स्टार्टअप सलाहकार परिषद

देश में सतत् आर्थिक विकास को बढावा देने और बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर सजित करने के उद्देश्य से नवाचार (Innovation) और सटार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए सरकार को आवश्यक सुझाव देने के लिए राष्ट्रीय स्टार्ट सलाहकार परिषद् (National Startsup Advisory Council) की संरचना को सरकार ने जनवरी 2020 में अधिसूचित किया है।

केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री की अध्यक्षता में गठित इस परिषद् के सदस्यों के नामों की घोषणा अभी नहीं की गई है।

इस परिषद् में गैर-आधिकारिक सदस्य भी होंगे, गैर-आधिकारिक सदस्यों का कार्यकाल दो वर्ष का होगा।
उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के संयुक्त सचिव परिषद के संयोजक होंगे।


राष्ट्रीय स्टार्टअप सलाहकार परिषद् नागरिकों, विशेषतः छात्रों में नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देने, अर्धशहरी और ग्रामीण क्षेत्रों सहित पूरे देश में अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ाने तथा उत्पादकता और दक्षता में सुधार लाने के लिए सुझाव देगी।

लागत को कम करते हुए व्यापार शुरू करने, संचालित करने, विकसित करने और व्यापार बन्द करने को आसान बनाने, स्टार्टअप्स के लिए पूँजी तक पहुँच की आसान बनाने, स्टार्टअप्स में घरेल पूँजी के निवश को प्रोत्साहित करने, भारतीय स्टार्टअप्स में नवरा के लिए वैश्विक पूँजी आकर्षित करने, मूल प्रमोटरा के साथ स्टार्टअप्स पर नियंत्रण बनाए रखना भारतीय स्टार्टअप्स के लिए वैश्विक बाजार उपलब्ध करने में भी सझाव यह परिषद् देगी।




विश्व की विशालतम मधुमक्खी

-------------------------------

Comments