आरआईएसएटी-2बीआर1 क्या है ?

आरआईएसएटी-2बीआर1

आरआईएसएटी-2बीआर1 क्या है ?, infonewshunts.blogspot.com

आरआईएसएटी-2बीआर1

भारत के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान ने अपनी पचासवीं उड़ान (पीएसएलवी-सी48) में आरआईएसएटी-2 बीआर 1 और नौ वाणिज्यिक उपग्रहों का 11 दिसम्बर, 2019 को सतीश धवन अन्तरिक्ष केन्द्र (एसडीएससी) एसएचएआर, श्रीहरिकोटा से सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। 





आरआईएसएटी-2 बीआर 1 एक रडार इमेजिंग पृथ्वी निरीक्षण उपग्रह है जिसका वजन लगभग 628 किलोग्राम है। 



इसके अन्तरिक्ष में तैनात होने के बाद भारत की राडार इमेजिंग की ताकत में कई गुना इजाफा हो जाएगा।  
साथ ही दुश्मनों पर नजर रखना ज्यादा आसान हो जाएगा।  

यह उपग्रह कृषि, वानिकी और आपदा प्रबन्धन के क्षेत्र में सेवाएँ प्रदान करेगा।  
आरआईएसएटी-2 बीआर-1 की मिशन आयु 5 वर्ष है।  

आरआईसैट-2 बीआर-1 म लग खास सेंसर की वजह से सीमापार आतंकियों के जमावड़े की भी सूचना पहले ही मिल जाएगी। 

------------------------------------

Comments