ऑरेंज फेस्टिवल क्या है ?


ऑरेंज फेस्टिवल


ऑरेंज फेस्टिवल क्या है ?, infonewshunts.blogspot.com

ऑरेंज फेस्टिवल

कालीबंगा क्या है ?





 मणिपुर के तामेंगलोंग जिले में राज्यस्तरीय ऑरेंज फेस्टिवल का आयोजन 16-18 दिसम्बर, 2019 के बीच सम्पन्न हुआ। 




इस ऑरेंज फेस्टिवल का आयोजन उत्तर पूर्वी परिषद् के प्रायोजन के तहत् किया जाता है।  


तामेंगलोंग जिला मणिपुर में नारंगी फल का सबसे बड़ा उत्पादक है। 

त्योहार का उद्देश्य फल को बढावा देना और इसके उत्पादकों को प्रोत्साहित करना है।  

पहले दिन संतरा उत्पादकों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और शीर्ष स्थान हासिल करने वालों को पुरस्कार वितरित किए गए।  

सन्तरा महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कायक्रम, परमम् खेल और संगोष्ठियो का भी आयोजन किया गया।  

इस समारोह में 300 से अधिक नारंगी स्टालों की मेजबानी की गई। 
-------------------------------------

Comments