इनर लाइन परमिट ,औषधीय दृष्टि से 'गेंदा' क्या है?

इनर लाइन परमिट (ILP) व्यवस्था क्या है ?

भारत के किसी राज्य द्वारा ऐसी व्यवस्था की जा सकती है जिसमें राज्य के बाहर रहने वाले भारतीय नागरिकों को राज्य में या राज्य के किसी प्रतिरक्षित क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए अनुमति लेनी अनिवार्य हो।
इसी व्यवस्था को इनर लाइन परमिट (Inner Line Permit) व्यवस्था कहा जाता है।
भारत के पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश, नगालैण्ड, मिजोरम और मणिपुर में यह व्यवस्था लागू है।


औषधीय दृष्टि से 'गेंदा' (मैरीगोल्ड) की उपयोगिता क्या है?


infonewshunts.blogspot.com, इनर लाइन परमिट, औषधीय दृष्टि से 'गेंदा' क्या है?,
मैरीगोल्ड

'गेंदा' (Marigold) वानस्पतिक नाम- Tagets species ; अफ्रीकन गेंदा Tagetes eracta L ; फ्रेंच गेंदा - Tagets patula; कुल-कम्पोजिटी एक सुन्दरता मनमोहक खुशबू बिखेरने हेतु फूल है, जिसमें केरोटिनॉइड, ग्लाइकोसाइड, फ्लोबोनॉइड्स तथा स्टेरोल्स सौंदर्य प्रसाधन के तत्व पाए जाते हैं, मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों की रोकथाम हेतु इस फूल में एक विशिष्ट कीटनाशी तत्व पाइरेथम' पाया जाता है, साथ ही गाय/भैंस का दूध/धार काढ़ते समय एवं रात्रि में सोते समय मच्छर भगाने हेतु गेंदा (सूखे) के 2-3 फूल दीपक/ कुल्लह में रखकर आग से धुंआ करके, रख दें, थोड़ी देर में मच्छर भाग जाएंगे और राहत मिलेगी।

गेंदा की प्रमुख प्रजातियाँ मखमली, जाफरे, हवशी, सुरनारी, हजारा, आदि भारत में प्रसिद्ध हैं।
गेंदा के फूल का इस्तेमाल-घरों में मन्दिर ईश्वर पूजा, शादियों में बारातियों के स्वागत हेतु, कॉलेज/वि.वि./गोष्ठी/ सम्मेलन में अतिथियों के स्वागत हेतु फूल माला के रूप में होता है।



कोरोना का जोर, लोग जा रहे तुलसी की ओर

------------------------------------------------------------------------

Comments