थिएटर कमांड क्या है ?

थिएटर कमांड

infonewshunts.blogspot.com,थिएटर कमांड क्या है ?
थिएटर कमांड


31 दिसम्बर, 2019 को पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ नियुक्त किया गया।
नियुक्ति के बाद सबसे पहले उन्हें सेना का थिएटर कमांड बनाने की जिम्मेदारी दी गई है।
थिएटर कमांड में दुश्मन पर अचूक वार के लिए सेनाओं के सभी अंगों के बीच बेहतरीन तालमेल का सिस्टम है।
युद्ध की रणनीतियों में वैश्विक स्तर पर आ रहे बदलावों के मद्देनजर भारत के लिए भी थिएटर कमाड जरूरी हो गया है।
यही वजह है कि आर्मी, नेवी और एयरफोर्स को एकीकृत कर थियेटर कमांड बनाने की बात हो रही है।



देश के भौगोलिक और रणनीतिक क्षेत्र को देखते हुए देश की तीनों सेनाओं और अन्य सैन्य बलों को एक साथ लाया जाता है।
इस कमाण्ड का एक ही ऑपरेशनल कमांडर होता है।

भौगोलिक क्षेत्रों का चयन इसलिए किया जाता है, ताकि समान भूगोल वाले युद्ध क्षेत्र को आसानी से हैंडल किया जा सके। जैसे-हिमालय के पहाड, राजस्थान के रेगिस्तान, गुजरात का कच्छ आदि।

थिएटर कमांड से यह सुनिश्चित हो जाता है कि तीनों सेनाओं के बीच समन्वय बना हुआ है और ये एक साथ काम करने को तैयार हैं।
इस तरह का कमांड बनाने से खर्च कम होता है, और बचत होती है, साथ ही संसाधनों का उपयुक्त इस्तेमाल होता है।

अभी देश में सिर्फ एक थिएटर कमांड है।
इसकी स्थापना वर्ष 2001 में अण्डमान निकोबार में की गई थी।
वैसे देश में अभी तीनों सेनाओं के अलगअलग 17 कमांडस है, सात थलसेना के पास, सात वायुसेना के पास और तीन नौसेना के पास इसके अलावा एक स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड है, जो परमाणु शस्त्रागार को सुरक्षा देता है और उसे सँभालता है इसकी स्थापना वर्ष 2003 में की गई थी।

अभी देश में करीब 15 लाख सशक्त सैन्य बल है।
इन्हें संगठित और एकजुट करने के लिए थिएटर कमांङ की जरूरत है।

एक साथ कमांड लाने पर सैन्य बलों के आधनिकीकरण का खर्च कम हो जाएगा।
किसी भी आधुनिक तकनीक का प्रयोग सिर्फ एक ही सेना नहीं करेगी, बल्कि उस कमांड के अंदर आने वाले सभी सैन्य बलों को उसका लाभ मिलेगा।





eBक्रय (eBkray) क्या है ?

जीसैट-30 क्या है ?
उपनगर (Sub-urb) क्या है ?

Comments