भीड़तन्त्र ,गुरुत्व विषमता क्या है?

भीड़तन्त्र (Mobocracy) क्या होता है?

भीड़तन्त्र लोकतन्त्र का विकृत रूप है।  
जब लोकतन्त्र में गुणवत्ता का महत्व कम हो जाता है तथा मानव संख्या का महत्व बढ़ जाता है, जिससे नागरिकों की संख्या को ध्यान में रखकर अविवेकपूर्ण निर्णय लिए जाते हैं और निर्णयों की संख्या उन्हें सन्तुष्ट करने के लिए बढ़ती रहती हैं। 
 इस प्रकार अति साधारण व्यक्ति जिनकी संख्या अधिक है।  

सरकार से अपने हित में निर्णय करवाते रहते हैं अतः सार्वजनिक महत्व के विवेकशील निर्णय नहीं हो पाते।  

प्रतिभाशील एवं विवेकशील व्यक्ति उपेक्षित हो जाते हैं।  
सरकार पर भीड़ मनोवृत्ति हावी हो जाती है।  
ऐसे लोकतन्त्र को ही भीड़तन्त्र कहा जाता है। 


-------------------------------------




गुरुत्व विषमता (Gravity anomaly) क्या है?



किसी स्थान पर प्रेक्षित गुरुत्व (Observed gravity) बल और उसके गणना किए गए गुरुत्व (Calculated gravity) बल में पाई जाने वाली भिन्नता, गुरुत्व विषमता कहते हैं।  

यह सामान्यतः नीचे स्थित शैलों के घनत्व में भिन्नता के कारण पाई जाती है।  
यदि प्रेक्षित गुरुत्व बल गणन किए गए गुरुत्व बल से अधिक होती है तब गुरुत्व विषमता धनात्मक मानी जाती है, इसके विपरीत प्रेक्षित गुरुत्व बल परिकल्पित गुरुत्व बल से कम होने पर गुरुत्व विषमता ऋणात्मक होती है। 
-----------------------------------

Comments