उपभू (Perigee) किसे कहते हैं ?
चन्द्रमा या किसी ग्रह की कक्ष में अथवा सूर्य की आभासी कक्ष में स्थित वह बिन्दू , जो पृथ्वी से निकटतम दूरी पर होता है।
चन्द्रमा अपने अंडाकार पथ (कक्ष) पर पृथ्वी की परिक्रमा करता है, जिसके कारण पृथ्वी से चन्द्रमा की दूरी घटती-बढ़ती रहती है।
जब चन्द्रमा पृथ्वी से निकटतम दूरी (3,56,000 किमी) पर होता है, उस स्थिति को उपभू या भूमिनीच कहते हैं।
उष्ण स्रोत या गरम चश्मा (Hot thermal spring) क्या है ?
प्रायः ज्वालामुखी क्रिया वाले क्षेत्रों में ज्वालामुखी क्रिया के शांत हो जाने पर ज्वालामुखी छिद्रों तथा दरारों से भूतल पर प्रकट होने वाला गर्म जल का स्रोत (झरना), जो भूमि के नीचे से लगातार स्वतः निकलता रहता है। उष्ण स्रोत उन भागों में पाए जा सकते हैं, जहाँ भूगर्भ में स्थित मैग्मा भंडार, पृथ्वी की आंतरिक ऊष्मा अथवा अन्य कारणों से भूतल के नीचे गर्म जल हो जाता है और ऊपर निकलने की जगह (छिद्र या दरार) मिलने पर धरातल पर निकलने लगता है।
उष्ण स्रोत के जल में अनेक प्रकार के खनिज घुले रहते हैं, जो धरातल पर स्रोत के मुख के चारों ओर जमा होते रहते हैं।
बैलून सोंड ,तुलसी क्या है ?
-----------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment