राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन क्या है ?

राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन




राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन क्या है ?, infonewshunts.blogspot.com

राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन




केन्द्रीय संचार, कानून एवं न्याय तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मन्त्री श्री रविशंकर प्रसाद ने 17 दिसम्बर, 2019 को राष्ट्रीय मीडिया केन्द्र, नई दिल्ली में राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन (एनबीएम) का शुभारम्भ किया।  



राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन का विजन

डिजिटल संचार ढाँचे का त्वरित विकास। 
डिजिटल अन्तर को समाप्त करना।  
डिजिटल सशक्तिकरण तथा समावेश। 

 मिशन का उद्देश्य -


मिशन का उद्देश्य तथा सभी नागरिकों के लिए किफायती और सार्वभौमिक ब्रॉडबैंड सेवा प्रदान करना है।  
मिशन का उद्देश्य तीन सिद्धान्तों पर आधारित है - 
सभी के लिए उपलब्धता,
गुणवत्ता युक्त सेवा तथा 
किफायती सेवा 

मिशन के लक्ष्य :

 सभी गाँव में 2022 तक ब्रॉडबैंड सेवा।  
ग्रामीण व सुदूर क्षेत्रों समेत पूरे देश में ब्रॉडबैंड सेवा की उपलब्धता। 

ऑप्टिक फाइबर केबल 30 लाख किमी रूट में बिछाया गया। 
 टावर घनत्व 2024 तक प्रति एक हजार की आबादी पर 0.42 से बढ़कर 10 हो जाएगा।  

मोबाइल और इंटरनेट सेवा की गुणवत्ता बेहतर होगी। 

राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के साथ मिलकर कार्य करने के लिए राइट
ऑफ वे (आरओडब्ल्यू) मॉडल विकसित किया जाएगा।  

ऑप्टिक फाइबर बिछाने समेत डिजिटल अवसंरचना के विस्तार सम्बन्धी नीतियों के लिए यह मॉडल सहायक होगा। 

 राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश में उपलब्ध डिजिटल संचार अवसंरचना और अनुकूल नीति ईकोसिस्टम् को मापने के लिए ब्रॉडबैंड रेडीनेस इंडेक्स (बीआरआई) विकसित किया जाएगा। 

 पूर देश के लिए डिाजटल फाइवर मानचित्र तैयार किया जाएगा। 
इसमें संचार नेटवर्क व अवसंरचना, आप्टिक फाइबर केबल, टावर आदि को शामिल किया जाएगा।  

हितधारकों द्वारा 100 बिलियन डॉलर (सात लाख करोड़ रुपए) का निवेश, इसमें यूनिवर्सल सर्विस आब्लिगेशन फंड (यूएसओएफ) का ₹ 70,000 करोड़ का निवेश शामिल।  

डिजिटल अवसंरचना और सेवाओं के निर्माण तथा विस्तार को गति प्रदान करने के लिए नीतिगत और नियामक सम्बन्धी नियमों में बदलाव करना।  

मिशन में निवेश के लिए सम्बन्धित मन्त्रालयों/विभागों/एजेंसियों तथा वित्त मन्त्रालय समेत सभी हितधारकों के साथ कार्य करना। 

-----------------------------

Comments