ह्यूमनॉइड व्योममित्रा (Vyommitra) क्या है ?

ह्यूमनॉइड व्योममित्रा (Vyommitra)

ह्यूमनॉइड व्योममित्रा (Vyommitra), infonewshunts.blogspot.com,
ह्यूमनॉइड व्योममित्रा

भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 22 जनवरी, 2020 को मानवरहित अंतरिक्ष मिशन के लिए पहली बार ह्यूमनॉइड 'व्योममित्रा' का अनावरण किया।
इसरो ने गगनयान में भेजी जाने वाली ह्यूमनॉइड व्योममित्रा का वीडियो जारी किया है।
गगनयान की उड़ान से पहले परीक्षण के तौर पर ह्यूमनॉइड जाएगा। पहले दो बार रोबोट जाएंगे और फिर मानव को भेजा जाएगा।

गौरतलब है कि 2022 में इसरो मानव मिशन गगनयान लॉन्च करेगा। इसमें 3 क्रू मेंबर शामिल होंगे, इस मिशन में इसरो किसी महिला को नहीं भेज रहा है। ऐसे में मानव मिशन से पहले मानव रहित मिशन के लिए इसरो ने महिला की शक्ल वाला ह्यूमनॉइड तैयार किया है, जिसे व्योममित्रा नाम दिया गया है।

यह ह्यूमनॉइड मानव की तरह व्यवहार करने का प्रयास करेगी और अंतरिक्ष की रिपोर्ट ISRO को भेजेगी।
1984 में राकेश शर्मा रूस के अंतरिक्ष यान में बैठकर अंतरिक्ष गए थे। इस बार भारतीय एस्ट्रोनॉट्स भारत के अंतरिक्ष यान में बैठ कर स्पेस में जाएंगे।
अन्य देश ऐसे मिशन से पहले अंतरिक्ष में पशुओं को भेज चुके हैं। ह्यूमनॉइड शरीर के तापमान और धड़कन सम्बन्धी टेस्ट करेंगे।

क्या होता है ह्यूमनॉइड ?

ह्यूमनॉइड एक तरह के रोबोट हैं, जो इंसान की तरह चल-फिर सकते हैं और मानवीय हावभाव को भी समझ सकते हैं।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्रामिंग के जरिए ह्यूमनॉइड सवालों के जवाब भी दे सकते हैं।
ह्यूमनॉइड के दो खास हिस्से होते हैं, जो उन्हें इंसान की तरह प्रतिक्रिया देने और चलने-फिरने में मदद करते हैं।
ये दो हिस्से हैं-सेंसर्स और एक्च्यूएटर्स होते हैं।
सेंसर की मदद से घूमनॉइड अपने आसपास के वातावरण को समझते हैं।
कैमरा, स्पीकर और माइक्रोफोन जैसे उपकरण सेंसर्स से ही नियंत्रित होते हैं।
ह्यूमनॉइड इनकी मदद से देखने, बोलने और सुनने का काम करते हैं।
एक्च्यूएटर खास तरह की मोटर होती है, जो ह्यूमनॉइड को इंसान की तरह चलने और हाथ-पैरों का संचालन करने में मदद करती है।
सामान्य रोबोट की तुलना में एक्च्यूएटर्स की मदद से ह्यूमनॉइड विशेष तरह के एक्शन कर सकते हैं।

-----------------------------------

Comments

Post a Comment